Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गुणवत्ता पूर्व निर्धारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों जिलाधिकारी ने कसे पेंच


अमरजीत सिंह 
अयोध्या । जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सभागार में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 165 शिकायतें आई। जिसमें 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्ता पूर्वक निर्धारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बीकापुर तहसील क्षेत्र के बसंतपुर गांव में लेखपाल किशोरी लाल द्वारा चक मार्ग और खलिहान की की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे के संबंध में गलत रिपोर्ट दिए जाने के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। शिकायत मिलने के बाद मौके पर राजस्व टीम भेजकर कल्याणकारी कराई। पाया गया कि बसंतपुर गांव में स्थित चक मार्ग गाटा संख्या 168 तथा खलिहान गाटा संख्या 96 पर अवैध कब्जा करके पक्का निर्माण कराया गया है। लेकिन पूर्व में भी शिकायत पर लेखपाल किशोरी लाल द्वारा गलत बेदखली किए जाने की रिपोर्ट भेजी गई थी। गांव निवासी बलराम पुत्र भगवत प्रसाद  द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में की गई शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने लेखपाल को गलत रिपोर्ट भेजने के लिए कड़ी फटकार लगाई। तथा सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल  प्रविष्टि अंकित की गई। और तहसीलदार तथा रजिस्टार कानूनगो को लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रागनी वर्मा और पशु चिकित्साधिकारी बीकापुर जेपी सिंह को स्थाई गौशाला निर्माण के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में जमीन तलाशने का निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारी बीकापुर अमित त्रिपाठी को बीकापुर ब्लॉक के 4 ग्राम पंचायतों तथा तारुन ब्लॉक की 2 ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े राशन कोटे की दुकान को 1 सप्ताह के भीतर चयन करवाकर संचालित करने का निर्देश दिया। भूमि की पैमाइश और अन्य मामलों में राजस्व कर्मियों और लेखपालों की आई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा फटकार लगाई गई। और कहा गया कि अधिकारी और कर्मचारी जनता की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसके निदान के लिए प्रयास करें। सिर्फ टरकाने का काम ना करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे