अखिलेश्वर तिवारी
दो गंभीर रूप से घायल, 2 गाड़ियों को किया गया छतिग्रस्त, एक आग के हवाले
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के थाना तुलसीपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन ने आज खूनी रंग ले लिया । खनन माफियाओं के दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई और इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों को सत्ता पक्ष से ही संबंधित हैं । मामला अवैध खनन की शिनाख्त को लेकर काफी दिनों से चल रहा था । दोनों को एक दूसरे पर सिनाख्त देकर गाड़ियों को पकड़वाने का आरोप एक दूसरे पर लगा रहे थे। इस बात की जानकारी पुलिस को भी थी। बीती रात दोनों गुटों में टकराव हो गया और दोनों पक्ष से जमकर गोलीबारी हुई । घटना में 2 गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया तथा एक लग्जरी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के कई पहाड़ी नालों से अवैध खनन लगातार किए जाने की बराबर शिकायतें आ रही हैं। संरक्षित क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र के नालों की नीलामी भी नहीं की जाती है ।इसके बावजूद सत्ता पक्ष के तमाम लोग अवैध खनन के गोरखधंधा में सम्मिलित बताए जा रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि सत्ता जिसकी भी रहती है उससे जुड़े लोग धड़ल्ले से संरक्षित क्षेत्र के नालों से अवैध खनन कराता है। कई बार अवैध खनन में लिप्त माफियाओं के बीच नोकझोंक, गोलीबारी तथा मारपीट की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। इस घटना में शामिल दोनों गुप्त सत्ता पक्ष के प्रभावशाली नेताओं के नजदीकी बताए जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया के दिसंबर 2018 में भी इसी क्षेत्र में खनन माफियाओं के बीच आपसी झड़प हुई थी, परंतु उस घटना के विषय में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी, जिसके कारण पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी । उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात खनन माफियाओं के दो गुट आमने सामने आ गए और एक दूसरे के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया । फायरिंग करने वाले एक पक्ष धर्मेंद्र सिंह तथा दूसरा पक्ष विक्की सिंह का है । धर्मेंद्र सिंह तुलसीपुर नगर पंचायत में सभासद हैं, वहीं विक्की सिंह नगर पंचायत के टोल टैक्स वसूली का काम देखते हैं । यह दोनों ठेकेदार भी हैं और दोनों अवैध खनन में संलिप्त हैं । इस घटना में 2 गाड़ियों को जलाया भी गया है तथा एक गाड़ी क्षतिग्रस्त की गई है । पुलिस ने 5 नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ