Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने ही प्रतिनिधि से जान मान का खतरा ,प्रशासन से लगाई गुहार


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। बस्ती जिले के बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष वेदकला ने अपने ही प्रतिनिधि शिरोमणि पाल उर्फ पिंटू पाल से अपनी जान मान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि वेद कला ने अध्यक्ष बनने के बाद सहयोग के लिए शिरोमणि पाल उर्फ पिंटू पाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था, लेकिन आज अचानक ही उन्होंने मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से शेषमणि पाल जो कि तीन भाई हैं, सब मिलकर हम पर अनुचित कार्य करने का दबाव बना रहे हैं और मना करने पर तरह-तरह की धमकी देते रहते हैं । अध्यक्ष वेद कला ने शिरोमणि पाल उर्फ पिंटू पाल के तीनो भाई पर दुर्व्यवहार व धमकी का आरोप लगाते हुए बताया है कि ये सारे लोग गुंडा एक्ट में निरुद्ध हैं, साथ ही ये लोग नगर पंचायत के ट्रैक्टर, ट्राली, ट्रैक्टर, टेंपो व अन्य सामान जबरदस्ती अपने घर पर रखे हुए हैं तथा संसाधनों का उपयोग अपने निजी कार्यों में करते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए यह भी बताया है कि मैंने शिरोमणि पाल को अपने प्रतिनिधि पद से मुक्त कर दिया है और कहा है कि प्रशासन द्वारा नगर पंचायत का सारा सामान नगर पंचायत को दिलाया जाए ताकि मैं स्वतंत्र रूप से नगर पंचायत के सारे कार्यों को संपादित कर सकूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे