ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। सीडीओ ने मनकापुर ब्लाक परिसर में प्रेरणा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा कैन्टीन तथा गढ़ी गांव में संचालित ज्योति स्वयं सहायता समूह का औचक निरीक्षण किया और समूह के सदस्यों से वार्ता कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
मनकापुर अंतर्गत गढ़ी गांव में संचालित ज्योति स्वयं सहायता समूह द्वारा मौके पर सीआईबी बोर्ड का निर्माण कार्य किया जा रहा था। समूह के सदस्यों द्वारा दोना तथा मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए प्रशासनिक सहयोग का अनुरोध सीडीओ से किया गया, जिस पर सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने डीसी एनआरएलएम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं गढ़ी ग्राम पंचायत के प्रधान अरूणेश कुमार यादव उर्फ हरिश्चंद्र यादव ने अब तक बिगहिया/बलछहवा गांव का विद्युतीकरण न होने की शिकायत की, जिस पर सीडीओ ने कार्यदायी संस्था बजाज के मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई। इस पर बजाज के मैनेजर ने फरवरी तक हरहाल में विद्युतीकरण कराने की बात कही।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान के साथ ही ज्योति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष आशा देवी, पंचायत सचिव फैज मसऊद, रोजगार सेवक दीपक सिंह तथा समूह की समस्त सदस्य मौजूद थीं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ