आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। डुमरियागंज बस्ती मार्ग पर स्थित भीटिया चौराहे के निवासी समाजसेवी राधेश्याम बर्नवाल द्वारा गरीबो एवं असहायों में कम्बल का वितरण किया गया। मकरसंक्रांति के अवसर पर समाजसेवी राधेश्याम बर्नवाल व उनकी पत्नी जायत्री देवी द्वारा अपने आवास पर गरीब,असहाय महिला व पुरुषों में कम्बल वितरण किया गया। इस बार रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही ठंड में गरीबो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मकरसंक्रांति के अवसर पर समाजसेवी राधेश्याम बर्नवाल द्वारा कहा गया कि सभी सामाजिक लोगो को ठंड से बचाने में गरीबो की सहायता करनी चाहिए। किसी भी गरीब की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है। इस भीषण ठंड में प्रत्येक लोग को अपने अपने क्षेत्र में गरीबों की सहायता करना चाहिए। जिससे किसी भी गरीब को ठंड से दिक्कत न हो। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस तरह से समाजसेवी ने शनिवार को ग्राम सभा के दर्जनों गरीबो को कम्बल वितरण किया। इस कम्बल वितरण के अवसर पर रानू चौधरी, महेंद्र चौधरी, नन्दलाल आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ