रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन, इसौली
इसौली,सुल्तानपुर।माघ पूर्णिमा 2020 को संत रविदास जंयती मनाने के लिए संत रविदास कमेटी इसौली के तत्वावधान मे एक बैठक आहूत की गयी।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कस्वा इसौली में संत रविदास की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनायी जाती है इसी सम्बंध में समिति के अध्यक्ष अजित कुमार की अगुवाई में संत रविदास जयंती की तैयारी के लिए बैठक सम्पन्न हुई मंदिर परिसर में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई समित के सदस्यों ने खासकर गांव गलियों की साफ सफाई की व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि गांव की बजबजाती नालियों से बदबू आ रही है प्रभात फेरी निकालने बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा कमेटी अध्यक्ष कहा कि इस सम्बन्ध में एसडीएम को अवगत कराया जायेगा जिससे निकलने वाली प्रभात फेरी में कोई व्यवधान ना उत्पन्न हो इस मौके पर बौद्दाचार्य जगन्नाथ बौद्ध महामंत्री सुखदेव बाबा,उपाध्यक्ष संदीप राव, प्रेम नाथ बौद्ध, वंश राज मास्टर, करिया भारती, भल्लू राम, राम मनोहर, बाबूराम, विल्लू राव, बुद्धू, श्याम लाल आदि कमेटी सदय मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ