रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन
इसौली,सुल्तानपुर।जनवरी माह में कड़कड़ाती हुई ठंडक से बचाव हेतु आज सोमवार को कम्बल वितरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नायब तहसीलदार अपने सम्बोधन में कहा कि गरीब और असहाय लोगों की मदद करना सबसे पहली प्राथमिकता के आधार पर मदद करनी चाहिए एंव सामाजिक रूप सुदृढ़ लोगों को आगे आना चाहिए। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर एक प्रोग्राम जिला पंचायत उम्मीदवार गुलाम हैदर उर्फ बब्बू की अगुवाई में कंबल वितरण का आयोजन हुआ कार्यक्रम में बल्दीराय खंड विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रही।बल्दीराय क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव से पात्रों का चयन कर तकरीबन 550 कंबल वितरित किया गया कंबल पाकर गरीब पीड़ित असहाय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समाजसेवी गुलाम हैदर बब्बू ने कहा कि समाज की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है हमें जब भी मौका मिलेगा इसी तरह हमेशा बल्दीराय क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन सूर्यभान पांडेय आचार्य जी ने किया।इस कार्यक्रम के मौके पर ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि मुस्लिम खान,राजधर शुक्ला, हसीन खान,वसीम खान,जय प्रकाश, कमाल बाबा,सोहराब खान,रिज़वान खान,सुल्तान खान,महेश जायसवाल,पिंटू प्रधान,जुग्गु खान,सलमान खान,कुन्नू,मासूक,मन्नान,रमेश यादव,अकबर रज़ा, डॉ राम नारायण गुप्ता,दफतर उल्ला, कैफ खान वसीम खान आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ