दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोण्डा:-घर से दवा लेने जा रहे युवक पर मोटर साइकिल सवारो ने फायरिंग कर दी।जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद आनन फानन में परिजन फैजाबाद लेकर चले गये।घायल भोलू सिंह निवासी तांबेपुर दवा लेने के लिये टैरवा बाजार जा रहा था कि नहर के पास अपाची सवार दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे भोलू सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली उनके बायें पैर में लगी है।जिसकी हालत गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।मोटर साइकिल चला रहे मानू ने आनन फानन छपिया अस्पताल पंहुचाया गया। प्रभारी निरीक्षक अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में है।पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है। उन्होंने बताया कि जब हम लोग सीएचसी पंहुचे तो परिजन फैजाबाद ले जा चुके थे।टीम फैजाबाद भेजी गयी है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल युवक भोलू सिंह के ऊपर भी थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।गोली लगने का मामला अभी संदिग्ध है।जिसकी जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ