रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन
इसौली सुलतानपुर।खेल जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा हैं शारीरिक मानसिक विकास में खेल प्रतियोगिताओं का अहम रोल होता है खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवा समाज में ना केवल सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं, बल्कि सबको एकजुट भी कर सकते हैं। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के डेहरियांवा ग्राम सभा मे पाल्हनदेव क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चार दिवसीय एक दिनी क्रिकेट पंद्रह जनवरी से तक चलने वाली आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा नेता डाक्टर अजय कुमार मौजूद रहे। उदघाट्न समारोह को संबोधित करते हुए। डाक्टर अजय कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिता एक ऐसा माध्यम है जिससे एक दूसरे खिलाड़ियों को आपसी सौहार्द के प्रेम पूर्वक रहने का मौका मिलता है।ग्रामीण अंचल में खेल प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है एंव शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है ऐसी ही खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाना चाहिए कार्यक्रम के संरक्षक कल्याण सिंह ने अतिथियों को प्रतियोगिता में आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोनू कोरी अमित सिंह, विट्टू यादव, अमरजीत यादव, मनीष कुमार, गोले सिंह, जयहो यादव, सहित आयोजन समिति के सदस्य एंव दूरदराज के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ