11 उपनिरीक्षक समेत 23 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने जनहित, प्रशासनिक हित एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न थानों एवं चौकियों में तैनात 11 उपनिरीक्षकों समेत 23 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। इनमें कटरा बाजार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोरखनाथ सरोज व इटियाथोक में तैनात उपनिरीक्षक राकेश पाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आर. के. नैयर ने बताया कि जनहित एवं प्रशासनिक हित में 11 उपनिरीक्षकों समेत कुल 23 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। कोतवाली देहात से उपनिरीक्षक जावेद अकबर को पुलिस चौकी बड़गांव कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक शादाब आलम को चौकी प्रभारी पाण्डेय बाजार से चौकी प्रभारी इनकैन कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक मंजू यादव को चौकी प्रभारी इनकैन से चौकी सिविल लाइन कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक वसी अहमद को कोतवाली नगर से थाना कटरा बाजार, उपनिरीक्षक अवधेश यादव को कटरा बाजार से कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक गोरखनाथ सरोज को एसएसआई कटरा बाजार से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक दधिवल यादव को थाना तरबगंज से धानेपुर, उपनिरीक्षक सत्यनरायन यादव को कटरा बाजार से कोतवाली मनकापुर, उपनिरीक्षक रतन कुमार पाण्डेय को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से एसएसआई कटरा बाजार, उपनिरीक्षक मनीष कुमार को पुलिस लाइन से धानेपुर तथा उपनिरीक्षक राकेश पाल को थाना इटियाथोक से पुलिस लाइन भेजा गया है।
इसी क्रम में आरक्षी राहुल शुक्ल को नवाबगंज से कोतवाली नगर, आरक्षी अवधेश कुशवाहा को छपिया से कौड़िया, कंप्यूटर आपरेटर सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को पुलिस लाइन से थाना छपिया, कंप्यूटर आपरेटर विकास वर्मा को पुलिस लाइन से थाना परसपुर, कंप्यूटर आपरेटर बबलू को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, कंप्यूटर आपरेटर दीपिका आर्या को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर, मुख्य आरक्षी भाष्कर तिवारी को पुलिस लाइन से डायल 112, आरक्षी मुलायम यादव को स्वाट टीम से थाना तरबगंज, आरक्षी चंदन यादव को धानेपुर से पुलिस लाइन, महिला आरक्षी नीतू यादव को तरबगंज से थाना नवाबगंज, रि. आरक्षी अनिल कुमार पाल को थाना परसपुर से कोतवाली नगर तथा आरक्षी जगदीश कुमार को कोतवाली नगर से थाना छपिया में तैनाती दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ