शिवेश शुक्ला
बस्ती :शुक्रवार को शाम को बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर ( सल्टौआ) देईपार तिराहे पर तेज रफ्तार आ रही पिकअप की चपेट में आने से एक बंदर की जान चली गई यह देख कर उसके साथ ही एक बंदर मृत बंदर के शरीर से लिपट गया तथा अपना कान उसके सीने पर रखकर धड़कन सुनने की कोशिश करने लगा तथा उसके शरीर को खींच कर सड़क के किनारे ले गया और उसके शरीर का रखरखाव करने लगा इसकी सूचना मिलने पर भाजपा युवा नेता जितेंद्र यादव ने अपने साथी प्रमोद चौधरी, संजय चौहान, विजय यादव, दिनेश चौधरी विजय चौहान जी के साथ मौके पर पहुंच कर बगल ही एक मंदिर के पास गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार किया गया l



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ