Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मांझा बरहटा के प्रधान ने करवाया विराट खिचड़ी सह-भोज का आयोजन


वासुदेव यादव
अयोध्या। माझा बरहटा के युवा प्रधान रामचंद्र यादव के संयोजन में बुधवार को दोपहर मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय एक स्कूल परिसर में विराट खिचड़ी सह-भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत आरंभ किया गया। इस दौरान सभी आगन्तुको का प्रधान रामचंद्र यादव ने स्वागत कर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किये। इस विराट खिचड़ी भोज में ग्राम पंचायत माझा बरहटा की सम्मानित जनता के साथ ही अन्य संभ्रांत नागरिक गण व नेताद्वय आदि शामिल रहे।
  जिनमें मुख्य रूप से राजा राम पैलेस के प्रबंधक राजेश यादव, रमेश यादव, झब्बू यादव, पवन यादव, शिक्षक सुग्रीव यादव, हरिहर नेता, रमेश यादव, ओम प्रकाश उर्फ झपसी भाई,  गोकरन द्विवेदी, सूर्या पैलेस के प्रबंधक  प्रभात यादव, किशनलाल, अशोक कोटेदार व फूलचंद सहित अन्य लोग शामिल रहे व खिचड़ी भोजकर अपना जीवन धन्य किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे