शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | सदर विधानसभा क्षेत्र के अद व भाजपा समर्थित विधायक राजकुमार पाल ने मंगलवार को अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सदर क्षेत्र के संडवा चंद्रिका ब्लाक के ग्राम सभा आशापुर भट्टान में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह उनके कार्यों को पूरा कराने के लिए आखिर सांस तक लड़ते रहेंगे। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की विभिन्न समस्याएं रखते हुए निराकरण कराने की मॉग की। विधायक ने कहा कि आप सब संयम बनाए रखे यही गांव ही नहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के समूचे क्षेत्र के गांवों के विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी । उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध हू | क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं ,क्षेत्र की जनता के सुखो दुखो में भागीदारी निभाते हुए उसकी हर समस्याओं का निराकरण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी |

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ