शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर प्रयास राजकीय दिव्यांग विद्यालय के बच्चों को पर्व पर बनने वाली विभिन्न खाद्य सामग्री तथा उपहार प्रदान करने के लिए एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय एडवाइजर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में क्लब की महिलाएं व सदस्यों ने पहुंचकर बच्चों को उपहार भेट किया | इस महत्वपूर्ण पर्व पर घर न जाने वाले दिव्यांग बच्चे उपहार पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और अपनात्व महसूस करते हुए भावुक हो उठे | इस मौके पर बच्चों ने खुशी से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर मकर संक्रांति के पौराणिक तथा सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की गई | इस उत्सवपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि /साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य रत्न ने करते हुए कहा कि लोक भाषा में मकर संक्रांति को खिचड़ी का जाता है | इस मौके पर समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा संकल्प शक्ति से सारी अक्षमता खत्म की जा सकती है | जीवन का एक एक पल खास है ,कुछ करके दिखाना है|इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को प्रेरणा दी | कार्यक्रम में रेखा उमरवैश्य ,प्रीति, मेघा खंडेलवाल,सुधा अग्रवाल ,पुष्पा अग्रवाल, मिली खंडेलवाल ,अर्चना खंडेलवाल, मीनू ,अलका अग्रवाल राधा खंडेलवाल ,प्रेरणा खंडेलवाल, ज्योति, रश्मि ,इंदिरा सहित आदि लोग मौजूद रहे |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ