वृद्धों को भोजन ,गरीबों को कम्बल व बच्चों में वितरण हुआ शिक्षा संबंधी सामग्री
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | सामाजिक कार्यो व अपने मधुर वाणी के चलते न्याय प्रिय ख्याति हासिल करने वाले संघर्ष की मिसाल रहे स्मृतिशेष वरिष्ठ अधिवक्ता पं• हरि नारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर स्वर्गीय मिश्र के कनिष्ठ पुत्र सुदीप रंजन मिश्र एडवोकेट मंगलवार को पिता की याद में विविध कार्यक्रम की आयोजन किया | अधिवक्ता सुदीप रंजन मिश्र साथियों संग वृद्धा आश्रम पहुंचे ,जहां पर वृद्धों को भोजन कराया और उन्हें उपहार प्रदान किया। सुदीप रंजन एडवोकेट के अपार स्नेह और प्यार के बीच भोजन कर वृद्धों के चेहरे खुशी से खिल उठे | इसी के साथ ही समाज की गरीब और जरूरतमंदों में शीतकालीन वस्त्र एवं कंबल का वितरण करने के साथ ही जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर मरीजों में फल का वितरण किया | वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी स्मृति शेष पं• हरि नारायण मिश्र को शिक्षा से अगाध प्रेम था, जिसके चलते उनके कनिष्ठ पुत्र और स्व• पंडित जी के दामाद पवन कुमार मिश्र तथा नाती सुधांशु रंजन मिश्र व परिवार जन सहित नगर के भगवा चुंगी स्थित राजकीय प्रयास अक्षम दिव्यांग विद्यालय पहुंचे जहां पर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से संबंधित सामग्री मुहैया कराई | इसके पूर्व सुदीप रंजन मिश्र एडवोकेट ने आश्रम के वृद्धों का कुशल क्षेम जाना | इस मौके पर उन्होंने कहा कि सच्चा सुख माता-पिता के छत्र-छाया में ही होता है, जिसके सर पर माता-पिता का हाथ नही होता वह वाकई सब से बड़ा निर्धन होता है। उन्होंने कहा कि बूढ़े बुजुर्गों और दिन इनकी सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है यह ईश्वर की सेवा के सामान होती है | इस अवसर पर शिवम पांडेय ,अमन मिश्र, बादल गौतम ,शिवम सिंह, सानिया ,नफीस आदि सहयोगीगण शामिल रहे |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ