ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। रविवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा जनपद इकाई की मासिक बैठक रानी पुरवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में संपन्न हुई जिसमें भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुखता से उठा। इस दौरान पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आगामी रणनीति पर भी मंथन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने पुरानी पेंशन के लिए होने वाले आगामी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में अधिकाधिक प्रतिभागिता हेतु आह्वान किया एवं रुपईडीह ब्लॉक में शिक्षकों की सर्विस बुक जल्द बनवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता करने के लिए कहा। बैठक का संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी ने ब्लॉकों में हो रही मानव संपदा की फीडिंग में लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए ससमय फीडिंग प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग की। संरक्षक हेमंत तिवारी ने कहा कि निलंबित अध्यापक प्रवीण कुमार सागर को विभाग अविलंब बहाल करे। बीएसए से इस संबंध में वार्ता करने का भी निर्णय लिया गया।
जिला महामंत्री आत्रेय मिश्रा ने शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही, जिससे समाज में विभाग की सकारात्मक छवि विकसित हो। ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह ने कार्य योजना बनाकर ब्लॉक स्तर पर ही शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की बात कही। मीडिया प्रभारी छपिया त्रयंबक ओझा ने वेतन व एरियर भुगतान हेतु एक पूर्णतः पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की मांग की। महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष अनुराधा मिश्रा ने लैंगिक समता पर बल देते हुए संगठन में महिलाओं की अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान की बात कही।
यूटा संगठन मंत्री बृजभूषण पाण्डेय ने बैठक का समापन एक प्रेरक गीत द्वारा किया। बैठक को रवि पाठक, उपेंद्र बहादुर सिंह, रत्नेश कुमार वर्मा, अभिनव मिश्रा, रंजीत, सादिक अली, शिवानंद मिश्र, अमित सिंह ने भी संबोधित किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ