फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता कर सदन में उठाने का दिया आश्वासन
ए. आर उस्मानी
गोण्डा। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट ऐसोसिएशन देवीपाटन मंडल के नेतृत्व में जिला पंचायत परिसर में स्थित टीनशेड के नीचे चल रहे फार्मासिस्टों के अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की खबर का सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने संज्ञान लिया और वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। विधायक ने फार्मासिस्ट एशोसिएशन के मंडल अध्यक्ष कुलदीप मणि त्रिपाठी से विस्तृत वार्ता की और सदन में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया।
फार्मासिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने सदर विधायक से कहा कि यह जनहित का मामला है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। पदाधिकारियों ने औषधि विभाग के अधिकारी के साथ ही जिलाधिकारी पर भी निरकुंश होने का आरोप लगाया। फार्मासिस्ट फाउंडेशन के ज़िलाध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि भूख हड़ताल के चौथे दिन भी अधिकारियों ने फार्मसिस्टों का हाल चाल तक नहीं लिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन की कड़ी निंदा की तथा विधायक श्री सिंह से कहा कि अगर हमारी मांगों का संज्ञान न लिया गया तो हम लोग पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की प्रार्थना करेंगे।
इस अवसर पर भारी संख्या में फार्मासिस्टों ने अपनी अपनी समस्याएं बताईं। समस्या को संज्ञान में लेते हुए सदर विधायक ने कार्यवाही के लिए समर्थन देने का आश्वासन देते हुए इस मामले को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में उठाने की भी बात कही।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर पांडेय, क्रांतिकारी फार्मासिस्ट मनोज रावत, शहजाद अली, वैभव श्रीवास्तव, मोनू मोदनवाल, सुजीत गुप्ता, राम लगन सोनकर, उल्लाश मिश्रा, रज्जन सोनकर, हिमांशु व सुधीर पाठक सहित भारी संख्या में फार्मासिस्ट मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ