Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संगठित रहकर शिक्षित बनने से खुलेगा उन्नति का रास्ता :-विधायक सदर


 ढकवा बाजार में सदर विधायक का पाल समाज ने किया भव्य स्वागत
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | पाल समाज द्वारा जिले के ढकवा बाजार में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन उमाशंकर पाल के आयोजकत्व  किया गया | इस दौरान भोजपुरी बिरहा गायक महगूराम पाल नें  अपने भोजपुरी गायन से लोगों को भाव विभोर कर दिया और समाज के युवाओं के प्रति जोश भरा | कार्यक्रम में पहुंचे प्रतापगढ़ सदर विधायक राजकुमार पाल का समाज के लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया | इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सदर विधायक ने  अपने कठिन संघर्षों और मिलनसारता से ही प्रतापगढ़ जनपद ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में समाज का गौरव बढ़ाया है | स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए  सदर विधायक  राजकुमार पाल ने कहा कि जब तक पाल समाज संगठित होकर शिक्षित नहीं बनेगा तब तक सामाजिक उपेक्षा का शिकार होता रहेगा। जिस समाज के बच्चे आईएएस, पीसीएस होते है और अच्छी नौकरियों में जाते हैं उस समाज का गौरव कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुटता का आवाहन करते हुए कहा कि एकजुट होकर कोई कार्य किया जाय तो उसकी कीमत बढ जाती है। कोई भी कौम जब तक राजनीति में पूरी हिस्सेदारी नहीं लेती है तब तक वह पिछड़ी और उपेक्षा का शिकार होती रहती है। इस लिए संगठित रहो और शिक्षित बनो यही उन्नति का रास्ता है।सदर विधायक ने कहा कि उनका पूरा प्रयास समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए सदैव रहता है। कार्यक्रम का संचालन काली सहाय पाल ने किया | स्वागत समारोह कार्यक्रम में राम गोपाल पाल ,डॉ • शंकर पाल ,श्रवण पाल ,समरजीत पाल ,राम शिरोमणि पाल सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे