Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ग्राम पंचायत के प्रधानोंं, सदस्यो तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों हेतु उप निर्वाचन की समय सारिणी जारी


प्रतापगढ | जनपद प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन की समय सारिणी जारी की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मार्कण्डेय शाही ने अवगत कराया है कि समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को  23 एवं 24 जनवरी 2020 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जमा किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 जनवरी 2020 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी। उम्मीदवारी 28 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वापस ली जायेगी एवं प्रतीक आवंटन भी 28 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा, मतदान 03 फरवरी 2020 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक एवं मतगणना 05 फरवरी 2020 को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी। उन्होने बताया है कि उपरोक्त सूचना के अधीन निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुये अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना  20 जनवरी 2020 को निर्गत करेगें। निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस निर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनायी जायेगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, इनकी जांच करने व उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रधानांं हेतु कुल 09 रिक्त पद है जिनमें क्षेत्र आसपुर देवसरा के ग्राम पंचायत उमापुर, बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम पंचायत परमीपट्टी, बाबागंज के सलमपुर ददौरा, रामपुर संग्रामगढ़ की ग्राम पंचायत नरायनपुर, लालगंज के खजुरी, सण्ड़वा चन्द्रिका के गोबरी, सांगीपुर ब्लाक के उमरार, मानधाता के दिवौनी तथा विकास खण्ड आसपुर देवसरा के रामपुर बवरिहा सम्मिलित है। ग्राम पंचायत सदस्यों हेतु कुल 57 रिक्त पद है तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु कुल 10 पद रिक्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे