शिवेश शुक्ला
बस्ती :करोड़ो रूपये स्टाम्प शुल्क व ब्याज के बकाए को लेकर जिला प्रशासन ने एनएच 28 पर स्थित टोल प्लाजा के आधे हिस्से को सील कर दिया है।
अपर जिला अधिकारी रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या गोरखपुर एसएमएस टोल प्राइवेट लिमिटेड इंडिया कंपनी पर कुल 43 करोड़ का स्टाम्प शुल्क बकाया है। कहा कि डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। एसबीआइ पुरानी बस्ती में कंपनी के संचालित दो खाते भी सीज कर दिए गए हैं। यह खाते डीएम की अभिरक्षा में हो गए हैं। स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने टोल कंपनी द्वारा 43 करोड़ रुपये स्टांप शुल्क चोरी किए जाने का मामला पकड़ा था। जमा न करने पर संबंधित कंपनी को जिला प्रशासन ने आरसी जारी कर दी। कंपनी पर ब्याज सहित कुल 61 करोड़ रुपये की देनदारी है।
डीएम के निर्देश पर एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल एवं तहसीलदार पवन जायसवाल मय टीम टोल प्लाजा पहुंचे।कार्यालय के कैश रूम समेत आधे हिस्से में तालाबंदी कर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। कंपनी को अंतिम दो दिन का और समय दिया गया है। राजस्व जमा न करने पर कार्यालय का शेष हिस्सा भी सील करने की चेतावनी दी गई है। टोल से वसूला जाने वाला धन कंपनी द्वारा एसबीआइ पुरानी बस्ती में संचालित दो खातों में जमा होता है।
एडीएम रमेश ने बताया कि टोल के खाते को भी सीज करा दिया गया है। यह खाते अब डीएम की कस्टडी में होंगे। इस कार्रवाई से टोल कंपनी के स्टाफ में हड़कंप मच गया है। टीम के सामने कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। एसडीएम ने बताया कि कंपनी पर 43 करोड़ स्टांप शुल्क और 21 करोड़ रुपये ब्याज का बकाया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ