नागरिकता संशोधन के प्रति विधायक ने लोगों को किया जागरूक
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के रूपीपुर व सुरूवा मिश्रपुर में नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में गोष्टी का आयोजन किया गया |गोष्ठी में प्रतिभाग कर क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून से देश के भी व्यक्ति का किसी की नागरिकता एवं अधिकार प्रभावित नही हो रहा फिर भी तुष्टिकरण की राजनीति एवं बाहरी ब्यक्तियो को संरक्षण देने की नीति के चलते समूचा विपक्ष इसका विरोध कर भोली भाली जनता को बरगला कर देश की एकता एवं अखंडता को खंडित करने का कार्य कर रहा है, जिसे किसी भी हाल में पूरा नही होने दिया जाएगा। देश के प्रधान सेवक मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए लाकर पड़ोसी देशों में भारत विभाजन के समय विस्थापितों को जो इस समय उन देशों में प्रताड़ित है को भारत की नागरिकता देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का जो साहसिक निर्णय लिया है उसके लिए उनका हृदय से आभार है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव व बलराम बिंद, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, बद्री गुप्ता, पूर्व प्रधान श्याम विहारी, मीडिया अध्यक्ष बच्चा मिश्र, कमलानन्दन महाराज, अनिरुद्ध पाण्डेय, नन्हे नेता, अभिनेश मिश्र, सुरेश तिवारी, प्रदीप तिवारी, संतोष पाण्डेय, विक्रम सिंह, वीरेंद्र मिश्र, जय उपाध्याय, सचिन उपाध्याय, सत्य प्रकाश मिश्र, विमल तिवारी, विवेक शर्मा, राजेश सिंह, संदीप तिवारी, चुलबुल मिश्र, रोहित बाबू, रवि शर्मा, सुरेंद्र तिवारी आदि रहे। गोष्ठी का संचालन दीपक पाण्डेय ने किया। इसी के साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने नव सृजित नगर पंचायत सुवंसा में विकास कार्य शुरू होते ही सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने की घोषणा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ