शिवेश शुक्ला
बस्ती :हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती के जिला प्रभारी अजय अज्जू हिंदुस्तानी,जिला संयोजक बबलू निषाद एवम जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह जी संयुक्त बैठक में जिला कार्यकारिणी की टीम का गठन किया गया। जिला प्रभारी ने कहा कि एकजुटता ही कार्यकर्ताओ की शक्ति है जो हिन्दू युवा वाहिनी की पहचान है,सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण अपनी ईमानदारी एवम कर्मठता के साथ संगठन को मजबूत करेंगे और लाखों हिन्दू परिवारों को संगठन का सदस्य बनाकर संगठन के संकल्प की पूरा करें।
आज बैठक में जय प्रकाश पप्पू जायसवाल को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रकाश चौधरी,राम दिनेश चौधरी, जय प्रकाश सिंह एवं राम सूरत दूबे को जिला उपाध्यक्ष, विनय सिंह को जिला महामंत्री संगठन, कन्हैयालाल को जिला महामंत्री, महेंद्र तिवारी, दुर्गेश भारतवंशी,घनश्याम मिश्रा, मोहन सिंह एवं बलराम गुप्ता को जिला मंत्री, अमित सिंह को जिला मीडिया प्रभारी, विवेक को जिला सह मीडिया प्रभारी, संजय चौधरी को जिला कोषाध्यक्ष, डॉ आलोक रंजन को जिला आईo टीo सेल प्रभारी,धर्मेंद्र कुमार को जिला आई o टी o सेल संयोजक एवं कार्यालय प्रभारी ,अनुज सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ