अखिलेश्वर तिवारी
प्रतियोगिता के लिए 20 जनवरी तक किए जा सकते हैं आवेदन
बलरामपुर।। सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 24 से 26 जनवरी तक आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता हेतु आवेदन आमंत्रित गये है। प्रतियोगिता में लोक संगीत, लोकगीत, व लोक नृत्य की विधाओं का प्रदर्शन होगा । प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागी को लखनऊ में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सांस्कृति विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मण्डल मुख्यालय पर दिनांक 22 जनवरी को विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं यथा थारू जनजातीय लोकनृत्य, भोजपुरी लोकगायन, धोबिया लोकनृत्य, बिरहा लोकगायन, करमा आदिवासी लोकनृत्य, ढ़ेढिया लोकनृत्य नौटंकी, दीवारी, पाई डंडा, अवधी लोकगायन, अलहा लोक गायन, राई लोकनृत्य, रागिनी, स्वांग, रासलील, चरकुला, मयूर नृत्य, फाग गायन, जिकड़ी भजन, कव्वाली, फरवाई लोकनृत्य, रामलीला एवं पारंपरिक लोकनृत्य आदि का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता से संबन्धित आवेदन पत्र संबन्धित जिले के जिला सूचना अधिकारी से निःशुल्क अथवा सांस्कृतिक निदेशालय की वेबसाइट www.upculture.up.nic.in से प्राप्त कर संबन्धित मण्डल के जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगें। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी, 2020 होगी। विजयी प्रतियोगी को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रस्तुति का अवसर भी दिया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ