अखिलेश्वर तिवारी
गौरंग राठी बने अध्यक्ष, डॉ नितिन शर्मा बनाए गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष
बलरामपुर।। उत्तर प्रदेश क्वानकीडो संघ की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है वर्ष 2020 के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष आईएएस गौरंग राठी तथा सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह को बनाया गया है, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नितिन कुमार शर्मा को चुना गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को वाराणसी में द अमाया होटल के सभागार में उत्तर प्रदेश क्वानकीडो संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई । बैठक में क्वानकीडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजेश सैनी की देखरेख में उत्तर प्रदेश राज्य संघ कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। चुनाव में प्रदेश के समस्त जिलों के पदाधिकारी व अधिकारियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश क्वानकीडो संघ का अध्यक्ष वर्ष 2013 बैच के आईएएस गौरांग राठी नगर आयुक्त वाराणसी को बनाया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेंट जेवियर स्कूल बलरामपुर के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा को चुना गया है । संघ के उपाध्यक्ष पद पर जियाउल असमत व दिलीप सिंह, सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह, ज्वाइंट सेक्रेट्री भुवनेश शर्मा व सत्य वर्धन सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कमल सैनी, टेक्निकल डायरेक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, महिला विभाग के मुखिया रेखा कुमारी मौर्या, एथलीट कमीशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह, आईटी सेल इंचार्ज एक्यूब जावेद खान तथा मीडिया प्रभारी प्रदीप रावत को घोषित किया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ आशीष मिश्रा, इसरार अली, संदीपिका रावत, अनुज कुमार पांडे, मयंक भारती व राहुल यादव को बनाया गया है । नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों को प्रदेश यूनिट के सभी सदस्यों ने बधाई दी तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ