शिवेश शुक्ला
लालगंज के संगम चैराहे पर दुर्घटना के बाद जुटी भीड़
प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के परसपुर निवासी मिश्रीलाल कोरी (49) पुत्र रामबाबू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। रविवार को पूर्वाहन मिश्रीलाल ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर बालू लादने सांगीपुर क्षेत्र जा रहा था। संगम चैराहे पर लखनऊ-वाराणसी हाइवे क्रास करते समय रायबरेली की ओर से आ रही तीव्र रफ्तार की ट्रक ने टैªक्टर में टक्कर मार दी। इससे ट्राली पर बैठा मजदूर उछलकर ट्रक के सामने आ गया। ट्रक ने मजदूर को रौंद दिया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से भाग निकले। हाइवे पर हुए हादसे में मजदूर की मौत देख राहगीरों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये। कोतवाल का कहना है परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्जकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ