दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में थानाध्यक्ष छपिया संजय तोमर के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के उर्मिला पत्नी बहोरे सोनकर निवासी ग्राम हथिनी खास,जगवन्ती पत्नी शिवचरन पल्टीपुर,रामसुभावन खटिक पुत्र हरिराम पल्टीपुर,सुकई खटिक पुत्र अहदू ककरघटा,लीलादेवी पत्नी स्व0 रामनरेश खटिक धुसवा,राजकुमार पुत्र सुखदेव पल्टीपुर,बन्नी पुत्र खेसराम पल्टीपुर,रूपा पत्नी महादेव विश्नोहरपुर,राजू पुत्र रामगणेश विश्नोहरपुर,राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बाबूराम राजू ,रामसुरेश सोनकर पुत्र रामलखन सोनकर विश्नोहरपुर गिरफ्तार किया है।
एसओ छपिया संजय तोमर ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लगभग 140 लीटर अवैध शराब यूरिया,नौशादर,बरामद किया गया है
अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है और ऐसे ही नियमित अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलता रहेगा किसी भी दशा में शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
छापेमारी के दौरान टीम में शामिल उपनिरीक्षक मुकुंधर सिंह बाघेल,शमशेर सिंह,अरविंद वर्मा,हे का0 केशव प्रसाद यादव, अजय निषाद,अनिल यादव,मनोज कुमार, नागेंद्र रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ