दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।शुक्रवार को बभनान रोड फूलपुर चौराहा पर स्थित संजना प्रिंटिग ग्राफिक्स का उद्धघाटन समाजवादी पार्टी के नेता संजय विद्यार्थी द्वारा फीता काटकर किया गया। जसमे बड़ी संख्या में सपा नेताओं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उद्धघाटन में प्रिंटिग प्रेस संचालक शशांक यादव द्वारा मुख्यातिथि सपा नेता संजय विद्यार्थी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। उद्धघाटन के पश्यात सपा नेता ने कहाँ की इस कस्बे इतनी बड़ी प्रिंटिंग प्रेस की दुकान नही है। यह दुकान खुल जाने से यहाँ के लोगो को कैरी बैग झोले,पोस्टर, पम्पलेट,विजटिंग कार्ड,बिल बुक,कैलेंडर,और रिपोर्ट कार्ड बनवाने में सुविधा मिलेगी अब इसके लिये आपको किसी शहर जाने की आवश्यकता नही है। इस बेरोजगारी के दौर में युवा लोगो को कुछ न कुछ व्ययसाय करना चाहिये। इस मौके पर दुकान संचालक शशांक यादव,विजय यादव,रामसुभावन वर्मा,विजय वर्मा, राहुल यादव,सुशील पाण्डेय, राहुल यादव,श्यामबिहारी यादव,संजय,आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ