अखिलेश्वर तिवारी
जिले के सभी ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल व शौचालय की कार्ययोजना तैयार कराएं: सीडीओ
बलरामपुर l। भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित जल जीवन मिशन के लक्ष्य को प्राप्त किये जाने के लिए जनपद बलरामपुर में ग्राम कार्य योजना एवं जनपद कार्य योजना बनाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी, अमनदीप डुली की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी है।
जानकारी के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुये सीडीओ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में संचातिल राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना को समाहित करते हुये जल जीवन मिशन प्रांरभ किया गया है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को अंगीकृत करते हुये जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। प्रदेश के अन्तर्गत संचातिल ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग/रूरल वाटर सप्लाई विभाग को नोडल बनाये जाने की व्यवस्था के क्रम में उत्तर प्रदेश जल निगम, लखनऊ द्वारा नोडल विभाग के कार्यों का निर्वहन किया जायेगा। शासन के निर्देश के अनुपालन में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन का पुर्नगठन किया गया है। बैठक में गांव में हर घर नल से जल के लिए गृह संयोजन के लिए जल आपूर्ति का बुनियादी ढांचा, जल गुणवत्ता को सुधारने, अपशिष्ट जल प्रबन्धन, न्यूनतम 55 लीटर प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता, ग्रामसभा की खुली बैठक में पेयजल योजनाओं का अनुमोदन आदि पर चर्चा की गयी l इस दौरान पंचायतीराज विभाग से स्वच्छता पर चर्चा की गयी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में शुलभ शौचालय की व्यवस्था कराई जायेगी। सर्वे कराकर शासन की मंशा है कि कोई भी ग्रामीण खुले में शौच न करें। स्वच्छता से बीमारी, कुपोषण से बच्चों को बचाया जा सकता है। सीडीओ ने समस्त एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया कि कोई भी ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति शुद्ध पेयजल व शौचालय से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए और इसकी कार्ययोजना बनाकर तत्काल रिपोर्ट करें, जिससे शीघ्र ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में सीडीओ, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, पीडी अनिल कुमार सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार, एई जेई, एलडीएम आर0ए0 विश्नोई, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीसी मनरेगा, समस्त एडीओ पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ