शिवेश शुक्ला
अमेठी | उमारमण जन कल्याण समिति जामों के तत्वावधान में सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सप्तम वार्षिक सामूहिक विवाह का आयोजन कुंवर अक्षय प्रताप सिंह एम एल सी पूर्व सांसद प्रतापगढ़ द्वाराआयोजित किया गया। जिसमें 28 गरीब परिवार के वयस्क बालक बालिकाओं का पाणिग्रहण संस्कार संस्कृत विद्यालय जामो के आचार्यों द्वारा संपन्न हुआ। कुंवरि रानी मधुरिमा सिंह राज भवन जामो की ओर से भारी मात्रा में बालिकाओं एवं ससुराल पक्ष के लोगों को दान स्वरूप अनेक सामग्री भेंट की गयी। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कन्यादान महादान है। इस उत्तम कार्य के लिए कुंवर अक्षय प्रताप सिंह को अंगवस्त्रम एवं स्वरचित 51 शक्तिपीठों में एक मां बाराही देवी महात्मय पुस्तक भेंट किया, तथा कुंवरि रानी मधुरिमा सिंह को भगवान जगन्नाथ जी का महाप्रसाद प्रदान करते हुए परिवार के मंगलमय कल्याण हेतु ठाकुर जी से प्रार्थना किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ