राजकुमार शर्मा
बहराईच :-होली पर्व लेकर रुपईडीहा थाने परिसर शान्ति कमेटी की बैठक आयोजित की गयीं। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नानपारा रामआसरे वर्मा व संचालन डा0 सनतकुमार शर्मा ने किया।बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद ने होली पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही। बैठक में आवागमन सुगम बनाने के लिए रोड पर अव्यवस्थित ठेलों को सुव्यवस्थित रहने की बात की गयी, जिससे वाहनों व राहगीरों का आवागमन सुलभ हो सके।रूपईडीहा थाना परिसर मे होलिका दहन व होली त्यौहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई, बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने कहा कि कस्बे मे जामा मस्जिद के सामने होली जलाई जाती है। यह अपने आप मे हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यहाँ हर त्योहार बड़े ही शान्ति पूर्वक मनाये जाते है। इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश कुमार अमलानी ने कस्बे के भाईचारे व आपसी सौहार्द की बात बताई। रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के 175 स्थानो पर होलिका दहन किया जायेगा। उपजिलाधिकारी नानपारा रामआसरे वर्मा ने कहा कि जो रंगों से एतराज करे उनपर रंग न डालने की अपील की,लेकिन अगर किसी ने रंग डाल ही दिया है तो इस बात का कोई इशू नहीं बनाना चाहिए। उप जिलाधिकारी ने होली के दिन नशा न करने की बात कही। क्षेत्राधिकारी अरुण चंद ने कहा कि सारे त्यौहार ईश्वर की आराधना से संबंधित होते हैं। आपसी कटुता को भूलकर समरसता के साथ त्यौहार मनाने चाहिए। इस मौके पर केवल एक शिकायत निबिया गांव की आई जहां पर होलिका दहन स्थान के पास नाली तो बना दी गई लेकिन उस पर ढक्कन नहीं रखा गया हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडे ने जल्द ही निस्तारित करने की बात कही। व्यापारी नेता सुशील बंसल में 6 मार्च को निकलने वाले श्याम निशान यात्रा के बारे में भी अधिकारियों को अवगत कराया ।डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने बताया कि रुपईडीहा में होलिका दहन जामा मस्जिद के सामने वर्षों से होता आ रहा है जामा मस्जिद के सामने वर्षों से होता रहा है , ये गंगा जमुनी तहजीब है।इस अवसर पर, अनिल अग्रवाल, विजय गुप्ता, अनिल शर्मा,बलराम वर्मा, पवन वर्मा,अब्दुल माजिद , रमेश कुमार अमलानी,सुशील बंसल, रजा इमाम रिज़वी, हाफिज कशीद अहमद, कमल मदेशिया, गुड्डू मदेसिया,नन्हे कुमार,सहित भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ