Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में सख्ती के चलते 50 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा


बुधवार को स्नातक परीक्षा में शामिल हुए 2440 परीक्षार्थी
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में चल रही डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं तीन पालियों में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हो रही हैं। 
     बुधवार की तीनों पालियों की परीक्षा में 2440 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और नकल को लेकर सख्ती के चलते आज 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। आज की विश्वविद्यालयी परीक्षा में स्नातक स्तर पर वाणिज्य, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी  की परीक्षाएं संपन्न हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष डॉ. वंदना सारस्वत ने बताया कि आंतरिक उड़ाका दल प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह सहित डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. जेबी पाल, डॉ. राम समुझ सिंह, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. जय शंकर तिवारी, लोहंश कल्याणी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र एवं महिला प्रवेश द्वार की जिम्मेदारी डॉ. केएन पांडेय, डॉ. चमन कौर व डॉ. ममता शुक्ला को प्रदान की गई है, जिनकी जिम्मेदारी नकलची परीक्षार्थियों को पकड़ना है। उड़ाका दल के सदस्यों द्वारा प्रवेश के समय गेट पर और बाद में कमरों में सघन तलाशी ली जाती है। महाविद्यालय अपनी गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए सतत प्रतिबद्ध है।
विश्वविद्यालय आंतरिक उड़ाका दल भी नियमित रूप से आकर सघन जांच कर रहा है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे