Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बैंकर्स सलाहकार एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। 

                           जानकारी के अनुसार बैठक में जिलाधिकारी  कृष्णा करुणेश ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि वे फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड का कैम्प लगाकर 24 फरवरी तक शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा कराये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी व एलडीएम को बैंक सें संबन्धित किसानों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एलडीएम को छोटे उद्योगों, स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान किये जाने मे अनावश्यक रूप से देर न किये जाने व समय से ऋण प्रदान किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एलडीएम को अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाये जाने का निर्देश दियादिया । उन्होंने एलडीएम आर0ए0 विश्नोई को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद बलरामपुर के समस्त बैंकों की समीक्षा प्रतिदिन करते रहे, शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा कराये। इस  दौरान उप निदेशक कृषि प्रभाकार सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, एलडीएम आर0ए0विश्नोई, समस्त बैंकों के समन्वयक राघवेन्द्र पटेल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे