Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संत गाडगे मनाई गई जयंती


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। सृजना साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में सृजना कुटीर में बाबा संत गाडगे महाराज की जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम  संतगाडगे समक्ष मोमबत्ती प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण हुआ।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता  वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य 'रत्न' ने करते हुए संत गाडगे के महान कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस दौरान डॉ रत्न ने काव्य में संत गाडगे की पंक्ति को उद्धृत करते हुए कहा कि यदि पैसे की तंगी है घर में थाली नहीं है तो हाथ पर रख कर खाओ पत्नी के लिए कम दाम की साड़ी कपड़े खरीदो टूटे-फूटे मकान में रहो रिश्तेदारों की खरीदारी में कम खर्च करो, परंतु बच्चों को बिना पढ़ाए मत मानो ।इस मौके पर मुख्य अतिथि बौद्ध भिक्षु भंते कल्याणमित्र ने कहा कि संत गाडगे ने तत्कालीन सामाजिक परिस्थितियों का सूचना तथा गहराई से अनुवीक्षण किया था। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है ।अतः संत गाडगे के स्वच्छता अभियान में शामिल हो । इस मौके पर अम्मा साहब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनंदमोहन ओझा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राकेश कनौजिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सृजना साहित्यिक संस्था के सचिव आर.एस. 'दीवाना' ,डॉ सम्मित गुप्ता, दिनेश कुमार, उमेशचंद्र कनैजिया, शिवराम मौर्य, सुरेंद्र कुमार विमल ने अपने उद्द्बोध से कार्यक्रम चारचाँद लगा दिया। रीतिका मौर्य, सिद्धांत शेखर मौर्य, जितेंद्र कुमार मौर्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।अंत में श्री दिनेश कुमार ने आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे