Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सड़क का क्षेत्रीय विधायक ने किया लोकार्पण


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है। सरकार पूर्ण रूप से विकास करने के लिए तत्पर है। सबका विकास सबका साथ लेकर चलना ही मुख्य उद्देश्य है। उक्त बातें शनिवार को विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र की सरूआ, कोठा नेवढ़िया में एक किलोमीटर मीटर सड़क के लोकार्पण के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डा. आर. के. वर्मा ने कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़क विधायक निधि से बनवायी गयी है और भी जहां पर आवश्यकता हो नि:संकोच उसे लिख कर दें निर्माण कार्य कराया जायेगा। ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया l विधायक ने कहा कि ग्राम वासियों को आने जाने में दिक्कत को देखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया गया है। विकास कार्यों को कराना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए मैं कोई कोर कसर नही छोड़ूंगा । वहीं मंच का संचालन जिला भाजपा मंत्री अजय वर्मा ने किया l इस अवसर पर   विधायक प्रतिनिधि  सांगीपुर विजय वर्मा, अरुण सिंह, पवन कुमार, सुनील कुमार यादव, प्रहलाद, अंकुर, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे