अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय जय एम एल के पी जी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में बीते दिन स्वागत व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जूनियर छात्र- छात्राओं ने अपने सीनियर को उपहार भेंट कर उनको विदाई दी।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ आर एन सिंह व डॉ राघवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित करके व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ अजीत सिंह व सीमा श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को तालियों के लिए विवश कर दिया। डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सफल संचालन छात्र सुशील गुप्ता ने किया। कार्यक्रम सफल आयोजन में अंजली, रति, सत्येंद्र, तस्नीफ, रविता पांडेय, साधना, अर्चना व सलोनी का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ प्रखर, डॉ अनामिका सिंह, डॉ रमेश शुक्ल, आनंद वाजपेयी, डॉ दिनेश सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ