Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खेत की रखवाली के लिए लगाए गए बिजली की तार के चपेट में आकर दो गौवंश की दर्दनाक मौत

वीडियो 

गोंडा :- तरबगंज थाना अंतर्गत बाबूराम पुरवा में किसान द्वारा अपने खेत मे लगाए बिजली के तार के चपेट में आकर दो गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई। गांववालो और हिन्दू संगठनों के दबाव के चलते तरबगंज थाने में मामला पंजीकृत हुआ है।
सिंगहा चंदा के मजरे बाबूराम पुरवा निवासी शिवप्रसाद पुत्र रामऔतार अपने खेत के चारो तरफ छुट्टा जानवरों से फसल की बचाव के लिए बिजली के नंगे तार लगा रखे थे। बीती रात एक सांड और एक गाय खेत मे घुसने के चक्कर में लगाये गए बिजली की तार के चपेट में गए, जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। टीम मोदी सपोर्टर के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि खेत मालिक शिवप्रसाद मृत जानवरों को चुपचाप खेत मे ही गड्ढा खोद कर दफनाने के फिराक में थे । लेकिन ये बात गांव वालों को पता चल गई। गांव वालों ने ये बात आसपास के गांव वालों को बताई। धीरे धीरे ये बात कई हिन्दू संगठनों तक पहुँच गई। उन्होंने कहा के ऐसे अपराध पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।मौके पर पहुचे टीम मोदी सपोर्टर के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री आमोद सिंह,  ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह, अवध केशरी टीम प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह मौके पर पहुंच गए। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री आमोद सिंह ने बताया कि शिवप्रसाद के इस खतरनाक कदम से कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी, जो जानवरों तक होकर रह गई।
स्थानीय लोगो की सूचना पर तरबगंज पुलिस भी मौके पर गई है। आरोपी शिवप्रसाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी के पिता रामऔतार को पूछताछ के लिए थाने पर ले गई है। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री आमोद सिंह ने बताया कि शिवप्रसाद के इस खतरनाक कदम से कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी, जो जानवरों तक होकर रह गई। थानाध्यक्ष तरबगंज ने बताया कि अभी तक किसी के तरफ से तहरीर नही मिली है। फिलहाल डॉक्टर को सूचना देकर मृत जानवरों के पोस्टमार्टम के लिए बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद लिखापढ़ी की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे