Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जल्द ही बलरामपुर जनपद बनेगा खेलो इंडिया का हब : डॉ अनंददेश्वर


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ll   जनपद बलरामपुर खेल के मामले में हमेशा से प्रशासनिक उदासीनता का शिकार रहा है l हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद व केडी बाबू जैसे महान खिलाड़ियों ने बलरामपुर की धरती से खेलकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है l  इस जिले के कई खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अभी भी खेल रहे हैं, परंतु यह सब वह अपने बलबूते पर कर रहे हैं l प्रशासनिक तौर पर इस जिले में कोई खास प्रयास नहीं किए  गए हैं l हालांकि अब जिला क्रीड़ा अधिकारी का दावा है कि खेलों में सुधार शुरू करा दिया गया है l शीघ्र ही सभी खेलों के कोच यहां मौजूद हो जाएंगे l आज बलरामपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे ने उम्मीद जाहिर किया कि आने वाले समय में बलरामपुर खेलो इंडिया का हब बनाया जाएगा l उन्होंने अपने अस्तर से भी कोचिंग सेंटर खोले जाने की बात कही है l

                    जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित उत्तर प्रदेश पर्यटक आवासगृह (यूपीटी) में थाईयोगाआर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं जिला ओलिम्पिक संघ बलरामपुर व गोंडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अतिथि देवो भव कार्यक्रम में लखनऊ से पधारे मुख्य अतिथि डॉ आनंदेश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष भारतीय ओलिम्पिक संघ का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । यह स्वागत समारोह डॉक्टर पांडे के खेलों में विशिष्ट योगदान हेतु बैंकॉक कॉमनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी के डॉक्टोरल कन्वोकेशन में फिजिकल एडुकेशन में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किये जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि का ग्रैंडमास्टर सुधीर श्रीवास्तव फाउंडर थाईयोगाआर्ट स्पोर्ट, इंडियन मार्शल आर्ट ने तिलक और बैच लगाकर, वारियर संस्कार (महासचिव) थाईयोगाआर्ट ने तलवार भेट कर, वी के आनंद महासचिव यूपी थाईयोगाआर्ट ने अंग वस्त्र भेट कर,  सलिल सिंह (टीटू) अध्य्क्ष बलरामपुर जिला ओलिम्पिक संघ ने माल्यार्पण कर , प्रवीण सिंह सचिव गोंडा जिला ओलंपिक संघ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर, अर पी शाही सचिव बलरामपुर जिला ओलंपिक संघ ने मां पाटेश्वरी देवी की मूर्ति भेट कर, अरुण शुक्ल रेलवे गोरखपुर, नागेन्द्र गिरी, हसन कुरेशी, मो एखलाख एवं तारा श्रीवास्तव सचिव मदर्स इंटर कॉलेज ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर  स्वागत एवं अभिनंदन किया । कार्यक्रम की अध्य्क्षता सलिल सिंह टीटू , संचालन वी के आनंद एवम स्वास्तिका श्रीवास्तव ने किया l  कार्यक्रम का आयोजन ग्रैंड मास्टर सुधीर श्रीवास्तव एवम संयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एम एच चौधरी द्वारा किया गया । पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि, "जल्द ही बलरामपुर जनपद भी प्रधानमंत्री के खेलों इंडिया - फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत *खेलों*का*हब* बनेगा । और इसकी स्थानीय जिम्मेदारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एम एच चौधरी एवं जिला प्रशासन ओलंपिक संघ के माध्यम से एडहॉक प्रकिया द्वारा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था जल्द ही शासन से होगी। स्थानीय जनपद बलरामपुर निवासी ग्रैंडमास्टर सुधीर आनंद ने इंडियन मार्शल आर्ट TYA स्पोर्ट से एक शानदार यौगिक मार्शल आर्ट का उपहार भारतदेश को उपलब्ध कराया है।" यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ आनंदेश्वर पांडेय ने कही।
स्वागत गीत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एम एच चौधरी, सुधीर आनंद, सुरेशी मिश्रा, पूर्णिमा सिंह, निरंजन ओझा, सुप्रिया सिंह, वर्षा श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रताप सिंह आदि नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे