अखिलेश्वर तिवारी
मार्गों पर सफाई, चूना छिड़काव, प्रकाश तथा पेयजल की रहेगी व्यवस्था
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । जिला मुख्यालय के झारखंडी मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए भोर सुबह से ही लोग एकत्रित होने लगते हैं । सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष व्यवस्थाएं किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
नगर पालिका परिषद कार्यालय में अध्यक्ष प्रतिनिधि सावान अली तथा अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल की मौजूदगी में हुई बैठक में सभी तैयारियों पर चर्चा की गई । अध्यक्ष पद भी साबान अली ने बताया कि शिव मंदिरों के आसपास साफ-सफाई चूना का छिड़काव तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। सड़कों के दोनों तरफ प्रकाश की व्यवस्था भी नगर पालिका द्वारा कराई जाएगी । बिजली सप्लाई ना होने की दशा में जरनेटर से प्रकाश की व्यवस्था होगी । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल की शुद्ध व्यवस्था प्याऊ लगाकर जगह-जगह कराई जाएगी। सायंकाल झारखंडी मंदिर निकलने वाले शिव बारात के मार्गों में सफाई, चूना छिड़काव तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने का निर्देश दे दिया गया है । बैठक के दौरान बहोरन सिंह, शैलेंद्र कुमार, सुरेश गुप्ता तथा आरके पुरी सहित अन्य संबंधित कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ