वासुदेव यादव
अयोध्या। राम जन्मभूमि थाना अंतर्गत मीरापुर बुलन्दी क्षेत्र से गत दिन एक किशोरी के साथ रेप व मारपीट करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने केस दर्जकर व गिरफ्तारकर गुरुवार को जेल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर बुलन्दी क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को पास का ही एक युवक गुड्डू मांझी पुत्र कुबेर ने घर में घुसकर रेप किया व विरोध करने पर मारापीटा तथा भला बुरा कहा। किशोरी के परिजन की तहरीर पर थाना राम जन्मभूमि में धारा मुअस 07/020 376,452, 506 व 3/4 पास्को एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव के द्वारा अभियुक्त को तत्काल राजघाट पार्क के निकट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का मेडिकल कराने के बाद जेल भेजा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में कटरा चौकी प्रभारी लाल धर प्रसाद, सिपाही श्रवण यादव, कांस्टेबल कर्मबीर सिंह व आरक्षी सुभाष यादव आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ