वीडियो
दुर्गा सिंह पटेल/सुनील गौड़
मसकनवा गोण्डा: खोडारे थाना क्षेत्र के केशवनगर पूर्वी ग्रन्ट गांव के मजरा बलुआ धनघटा में धारदार हथियार से मारकर एक युवक की गुरुवार की बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुची खोडारे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
बीती रात को सुरेंद्र कुमार पुत्र रामपाल 24 वर्ष खेत में बने अपने घर में चारपाई पर सोया हुआ था। उसी दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार कुदाल से ताबड़तोड़ गर्दन के पास वार कर युवक की हत्या कर दी। खेत में बने घर पर मृतक युवक अकेला रहता था। जिसकी वजह से किसी को वारदात की भनक नहीं लग सकी। सुबह बिस्तर पर ही खून से सना हुआ शव बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों से पूछताछ के अलावा पुरानी रंजिश में हत्या करने की संभावनाओं की भी पुलिस पड़ताल कर रही है। वहीं वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर बहुत ही अहम सुराग मिले हैं सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल जारी है और अज्ञात युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ