शिवेश शुक्ला
बस्ती: शिव सेना जिला संयोजक प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में अमहट स्थित शिव मंदिर पर बैठक हुई। बैठक में महाशिवरात्री पर्व पर शिवालयों की साफ-सफाई,मेले में प्रशासन की मदद व जन सहयोग हेतु पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। श्री पान्डेय ने कहा बाबा भदेश्वर नाथ,कणर , देवरिया,बेहिल नाथ आदि शिव मंदिरों पर मेंले में सभी शिव सैनिक ब्लाक वार मौजूद रहेंगे। जिला प्रमुख संजय मद्धेशिया ने प्रमुख शिवालयों की सूची पदाधिकारियों को सौंपी।और कहा सभी शिव सैनिक अपने अपने क्षेत्र में शिव मंदिर पर उपस्थित रहेंगे।बैठक में संजय प्रधान , अरूण शर्मा, शुभम शर्मा,पवन श्रीवास्तव, राम सजीवन, बलराम प्रजापति, हिमांशु सिंह,रितेश सिंह, आदि शिव सैनिक भारी संख्या में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ