अखिलेश्वर तिवारी
विद्यालय परिवार की ओर से परीक्षार्थियों का केंद्र पर किया गया तिलक लगाकर स्वागत
बलरामपुर।।जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय तुलसीपुर के 48 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए एक छात्र अनुपस्थित रहा । विद्यालय प्रबंधन ने भारतीय संस्कृति व परंपरा को मजबूती प्रदान करते हुए एक स्वस्थ परंपरा का निर्वाहन किया और परीक्षा केंद्र पर आए दूसरे विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण नकल विहीन तथा स्वस्थ माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है । गुरुवार को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत कंप्यूटर सूचना प्रौद्योगिकी विषय की परीक्षा संपन्न कराई गई। इस केंद्र पर तुलसीपुर की आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय के बच्चे परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा के लिए पंजीकृत 49 परीक्षार्थियों में से केवल 48 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए, एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। विद्यालय में परीक्षार्थियों के पहुंचने पर विद्यालय की अध्यापिका कंचन मिश्रा, रुबीना, रिजवाना तथा ज्योति सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को तिलक करके मिश्री प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विद्यालय में स्वागत किया । परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के लिए अखिलेश तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, सैयद अली व एसडी सिंह के अलावा अध्यापिका कंचन मिश्रा, ज्योति सिंह, रुबीना तथा रिजवाना ने कक्ष में निरीक्षण का कार्य किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ