सीएचसी धानेपुर के ललकी पुरवा गांव का मामला
दवा खाने के बाद चक्कर आने, उल्टी व खुजली की शिकायत
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। फाइलेरिया की दवा खाने के कुछ घंटे बाद ही करीब दर्जनभर से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसकी सूचना स्थानीय सीएचसी पर दी गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एंबुलेंस भेजकर बीमार हुए लोगों को अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत गांव-गांव, घर-घर जाकर दवा खिलाई जा रही है। इसके तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानेपुर के अन्तर्गत बनकटी सूर्यबली सिंह के ललकी पुरवा गांव में लोगों को दवा खिलाई गयी। बताया जाता है कि इसके कुछ घंटे बाद ही करीब दर्जनभर से अधिक लोगों की तबीयत खराब होने लगी। पिंकी, रेखा देवी, गीता व बिट्टन ने बताया कि दवा खाने के कुछ घंटे बाद उन्हें चक्कर आने के साथ ही उल्टी तथा पूरे बदन में खुजली होने लगी। इसकी सूचना सीएचसी धानेपुर को दी गई। सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों के हाथ-पांव फूलने लगे। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस भेजकर बीमार हुई महिलाओं को अस्पताल लाया गया और उनका इलाज शुरू हुआ। वहीं दूसरी तरफ इससे गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। फाइलेरिया की दवा को लेकर अब लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस संबंध में सीएचसी धानेपुर के चिकित्सा अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका, जबकि सीएमओ ने कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ