Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कोरोना के डर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित किया जाय: संजय द्विवेदी


■ कोरोना वायरस को लेकर दहशत में हैं शिक्षक समुदाय

रिपोर्ट-तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावां, संतकबीरनगर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की सूचना से शिक्षक समुदाय दहशत में है। ऐसे विषम परिस्थिति में बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना संभव नही हो पायेगा। संक्रमण के संभावित खतरे से बचने के लिए बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 22 मार्च 2020 तक स्थगित कर दिया जाय। इस संदर्भ में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र के माध्यम से मूल्यांकन तिथि में परिवर्तन की मांग की है। श्री द्विवेदी रविवार को खलीलाबाद में शिक्षक संघ की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बस्ती मण्डल में कुल नौ केंद्र बनाए गए हैं। जिसके तहतबस्ती के राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज व सक्सेरिया इंटर कालेज को मूल्यांकन का केंद बनाया गया है। संतकबीरनगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज व हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के तिलक इंटर कालेज बांसी, रतनसेन इंटर कालेज बांसी व शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़ को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन के दौरान प्रत्येक केंद्र एक हजार से अधिक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन प्रातः 10 बजे सायं 5 बजे तक करेंगे। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए विद्यालयों में कोई व्यवस्था नही है। प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग से निरन्तर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में मूल्यांकन कार्य को 22 मार्च तक स्थगित कर दिया जाना चाहिए। इस दौरान मार्कण्डेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, राम पूजन सिंह, जय प्रकाश मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, मोहिबुल्लाह खान, गिरिजानंद यादव, विजय बहादुर सिंह, गुलाब चन्द्र मौर्या मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे