Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दस्तक अभियान को लेकर आशाओं को किया गया प्रशिक्षित


रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी।
सेमेरियावां,संतकबीरनगर। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में इंसेफेलाइटिस, कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान की सफलता को लेकर आशाओं को प्रशिक्षित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां के सभागार में शनिवार को इंसेफेलाइटिस, कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 16 मार्च से चलने वाले दस्तक अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान बीसीपीएम रंजना ने कहा कि दिमागी बुखार, कोरोना वायरस के प्रति आमजनों में जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता है। इसके लक्षणों, उपचार तथा बचाव के उपायों के बारे में बताया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सरकार पहली बार गर्भवती होने पर प्रत्येक के खाते में पोषण के लिए पांच हजार रूपये प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 16 मार्च से घर घर दस्तक अभियान को गंभीरता से लें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को किसी भी तरह से होने वाले बुखार व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करना है क्योंकि कोई भी लापरवाही जापानी इंसेफेलाइटिस बन सकती है। इस दौरान आशाओं को इंसेफेलाइटिस से संबंधित सावधानियों के उपाय की सामग्री एवं स्वच्छता किट तथा अन्य जानकारियां प्रदान की गई। इस मौके पर बीपीएम राजेश कुमार पाण्डेय, बीसीपीएम रंजना, अब्दुल कलाम, रेनू लोधी, सरिता, मुनक्का, अनीता, शीला, मीरा, गायत्री, आरती, पूनम, आलीसा, मकसूमा, पूनम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे