वीडियो
दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर व क्षेत्राधिकारी मनकापुर रामभवन यादव के निर्देशन में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में छपिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्र भ्रमण दौरान वांछित अभियुक्त राहुल उर्फ तिलकराम विश्वकर्मा पुत्र नौगीर निवासी ग्राम खजुरी,थाना छपिया व किशन कुमार कश्यप पुत्र राम सुभावन,निवासी ग्राम खजुरी,थाना छपिया खजुरी गॉव के पास से चोरी के मुकदमों में वांछित चल रहे सक्रिय सदस्यों को उनके घर मे चोरी के सामान को बेचते समय पुलिस ने किया गिरफ्तार। इस दौरान अभियुक्तो के कब्जे सेे 02 अदद हॉण्डा पंपिंग सेट, 02 अदद लूबी विद्युत मोटर व अन्य सामान, 03 अदद साइकिल (02 हीरो जेट 01एक्स एन प्रो न्यू ), 01 अदद मोटर साइकिल प्लेटिना व एक अदद हैंडपंप, 05 अदद सीसीटीवी कैमरा (सीपी प्लस),02अदद नाजायज़ चाकू बरामद किया गया।
एसओ छपिया संजय तोमर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया गया है।
गिरफ्तारकर्ता टीम में उ0नि0 मनोज श्रीवास्तव, उ0नि0 अरूण कुमार गौतम,.हे0कां0 राजमन यादव, कां0 चेतन पाण्डेय,कां0 ब्रजेश मद्धेशिया शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ