Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जनगणना के मास्टर ट्रेनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण एमएलके पीजी कॉलेज में प्रारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में जनगणना वर्ष 2021 कार्य हेतु मास्टर ट्रेनर्स की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ एम0एल0के0 डिग्री काॅलेज सभागार में सोमवार को किया गया । 

                         जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में देश की 16वीं जनगणना का कार्य किया  जाना है। जनगणना कार्य हेतु जनपद स्तर पर 9 चार्ज आफिसर जिसमें अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार, डिप्टी जेलर बीडीओ आदि को सम्मिलित किया गया है व 34 मास्टर ट्रेनर्स बनाये गये है। जिनमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, जूनियर इंजीनियर आदि को सम्मिलित किया गया है। इन समस्त जनगणना कार्मिकों की 05 दिवसीय ट्रेनिंग 16 से 20 मार्च तक संपन्न की जायेगी।
ट्रेनिंग सत्र का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। इस दौरान ट्रेनिंग/कार्यशाला के प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी एसडीएम सदर नागेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स व चार्ज आफिसर को ट्रेनिंग देने हेतु जनगणना निदेशालय से 02 विशेष अधिकारी वाईपी वर्मा व महेन्द्र गुप्ता को भेजा गया है। जिनके द्वारा इन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व मास्टर ट्रेनर्स अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे की उनके द्वारा फील्ड कार्मिकों को अच्छे से ट्रेनिंग दिया जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स व चार्ज अधिकारियों को जनगणना कार्य से संबन्धित किताबें दी गयी है उसका बारिकी से अध्ययन कर लें व ट्रेनिंग के दौरान जो भी विशेष चीजें बतायी जा रही है उसे नोट करते रहे। यदि किसी विषय पर संशय हो तो उसे दूर कर लें व आस्वस्त हो जाये। जनगणना का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। सरकार की समस्त योजनाएं जनगणना पर ही आधारित होती है। यहां तक की परिसीमन कार्य, नये नगर निकाय, नगर क्षेत्र आदि भी जनगणना से किये जाते है। इस वर्ष समस्त जनगणना कार्य आॅनलाइन माध्यम से होने है इसलिये किसी भी प्रकार की गलती की संभावना नहीं है। सभी अधिकारी अच्छे से ट्रेनिंग ले व उसके बाद फील्ड कर्मचारियों को ट्रेन्ड करें। जनगणना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, प्राचार्य एम0एल0के0 पी0जी0 काॅलेज  डॉक्टर एनके सिंह, एसडीएम सदर नागेन्द्र नाथ यादव, प्रिन्सपल आईटीआई नोडल अधिकारी जनगणना आशीष भूषण, तहसीलदार तुलसीपुर, समस्त ईओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनगणना निदेशालय से वाईपी वर्मा मण्डल प्रभारी, महेन्द्र गुप्ता जिला प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे