Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सदर एवं लालगंज तहसील के दैवी आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता का प्रभारी मंत्री ने वितरित किया प्रमाण पत्र


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | प्रदेश के पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति, प्रोटोकॉल (एम0ओ0एस0) विभाग मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी  ने रविवार को  तहसील सदर के सभागार में ओलावृष्टि/अतिवृष्टि के शिविर में सदर एवं लालगंज तहसील के दैवी आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र वितरित किये जिसमें सदर तहसील के 28 दैवी आपदा पीड़ितों को 145200 रूपये एवं लालगंज तहसील के 20 दैवी आपदा पीड़ित व्यक्तियों को 64000 रूपये का प्रमाण पत्र तहसील सदर के सभागार में वितरित किये। इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि जनपद के किसानों की ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से हुई क्षति का आकलन कराकर शीघ्र ही शासन को प्रेषित करें ताकि उन्हें उचित सुविधा दिलायी जा सके। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया किया गया है जिसका नम्बर 05342-220405 है जिस पर अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से हुये नुकसान की शिकायत/सूचना दर्ज कराया जा सकता है। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तहसील स्तर पर विशेष काउन्टर खोले जाये ताकि किसान अपनी समस्या काउन्टर पर दर्ज करा सके। मा0 मंत्री ने तहसील कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र किसान सरकारी सुविधा से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाये। इस दौरान विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी लालगंज, शिव प्रकाश मिश्र ‘‘सेनानी’’ सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग तथा मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे