Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बदौलत बढा है जनाधार : हरिओम मिश्र


 भाजपा जिला कार्यसमिति की आयोजित हुई बैठक
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | नगर के मीरा भवन स्थित लीला पैलेस में रविवार को भाजपा  जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र की अध्यक्षता व महामंत्री राजेश सिंह के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र अमरनाथ यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संगम लाल गुप्ता] कैबिनेट मंत्री ग्राम विकास राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह] विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा] विधायक सदर राजकुमार पाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि द्वारा  की गई। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने प्रथम कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए सभी संगठन के कार्यकर्ताओं एवं मंच पर मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सक्रिय सदस्य मंडल समिति] बूथ समिति] जिला कार्यसमिति सहित कुल 57000 कार्यकर्ताओं का विशाल समूह है । जिन्हें सही दिशा में सक्रिय करने के लिए मंडल को केंद्र मानकर कार्य करने की आवश्यकता है | प्रदेश नेतृत्व का भी यही निर्देश है । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से जनाधार बढ़ा 2019 में सत्ता में आने के बाद हमने नागरिकता संशोधन कानून धारा 370 एवं 35, का समापन ट्रिपल तलाक जैसे ऐतिहासिक फैसले लागू की है यह फैसले पार्टी ने अपने एजेंडे के अनुरूप स्थापना काल से ही हम जिसे सपने की तरह देखते थे श्री मिश्र ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि यह 5 वर्ष जनता की अपेक्षाओं का वर्ष 2019 में पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि यह 5 वर्ष आकांक्षाओं का वर्ष है जो भारत को नई ऊंचाई प्रदान करते हुए विश्व गुरु बनाने में सहायक होगा। इसके उपरांत बैठक में मौजूद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश नारायण मिश्र ने राजनैतिक प्रस्ताव पड़ा और बताया कि हमारे प्रदेश नेतृत्व में आने वाले स्नातक विधायक शिक्षक विधायक एवं पंचायत चुनाव को बड़ी गंभीरता से लड़ने का फैसला लिया है हम जनपद प्रतापगढ़ में जिला अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में स्नातक चुनाव अयोग शिक्षक विधायक चुनाव में जहां पार्टी को अच्छी बढ़त के साथ चुनाव जिताएंगे वहीं पर पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत चुनाव जीतकर 2022 एवं 2024 का मार्ग प्रशस्त करेंगे इस चुनाव में पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ता चुनाव लड़ने से लेकर लड़ाने तक की जिम्मेदारी उठाने के लिए बूथ सेक्टर मंडल में जाकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए तैयार है। 
इस मौके पर मौजूद सूबे के मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी के प्रत्येक बूथ अध्यक्षों को एक सोलर लाइट और एक हैंडपंप प्रदान कर उन्हें एहसास कराया जाएगा कि वह पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं जिससे उनकी पहचान कायम रहे जिनके बदौलत आज हम सब मंत्री और विधायक बने हैं ।
 इस मौके पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने समर्थन करते हुए कहा कि तीन दशकों से बंद फैक्ट्री जिसका प्रकरण उच्च न्यायालय में लंबित है जिसके कारण वहां कार्यरत जनपद के तमाम कर्मचारी एवं उससे जुड़ी तमाम औद्योगिक इकाइयां पूरी तरह से मृत प्राय होकर उनसे जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं तथा तमाम छोटी इकाइयां के लोग लाचारी में दिवालिया घोषित हो गए हैं और उद्योग चुनता होने के कारण बेरोजगार से त्रस्त होकर नौजवान अपराध की दुनिया में अपना कदम बढ़ाते चले जा रहे हैं उन्होंने कहा कि एटीएल फैक्ट्री को अधिग्रहीत कर एक बड़ा उद्योग स्थापित करने हेतु प्रयास किया जाए जिससे हमारा जनपद भी विकसित हो सके। 
इस मौके पर मौजूद रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि जहां प्रदेश एवं केंद्र सरकार एक जिला एक उत्पाद ओडीओपी के अंतर्गत युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है वही जिले को नई पहचान दिला रही है हमारा जनपद प्रतापगढ़ भी आंवला उद्योग के कारण पूरे भारत में ही नहीं विश्व में नई पहचान बनाने के लिए तत्पर है। इस मौके पर सदर विधायक राजकुमार पाल ने भी प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे पास नेता हैं नीति है नियति है कार्यक्रम है और हम आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ता के मिलकर आंवला उत्पाद को उद्योग के रूप में अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित कर धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज को भारत रत्न से सम्मानित करवाने एवं बंद एटीएल फैक्ट्री की भूमि पर नए सृजन का सफल प्रयास किया जाए। इस मौके पर बतौर और मुख्य अतिथि मौजूद काशी क्षेत्र के मंत्री अमरनाथ यादव ने ने कहा कि पार्टी हमारी मां है या भाव रखकर हम सभी करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत श्रद्धा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेई के पद चिन्हों पर चलते हुए आज उत्तर प्रदेश सहित देश के आधे से अधिक राज्यों एवं देश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हमारी सरकारें बनी हैं और 2019 से लगातार जनता का रुझान एवं विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ता गया है जिसे हम सबको जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए  कार्य करना होगा ।
जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रमुख रूप से शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, सुरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा सुनील तिवारी पवन गौतम अरुण प्रताप सिंह विनोद शुक्ला रमेश प्रताप सिंह राजेश्वर पटेल रविंद्र प्रताप सिंह श्रीमती अलका सरोज उमाशंकर पटेल राजन मिश्रा सतीश चौरसिया संतोष तिवारी अनिल प्रताप सिंह राजेश मिश्रा गजराज सिंह अरविंद शुक्ला अशोक श्रीवास्तव अभिषेक] राघवेंद्र नाथ शुक्ला विजय तिवारी अवधेश मिश्रा हिमांशु सिंह विक्रम सिंह राजेंद्र मौर्य महावीर पाल सहित पार्टी के अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे