शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एमडीपीजी कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य विनोद शुक्ल को स्वामी विेकानन्द जी की प्रतिमा और पुष्प गुच्छ भेट कर अभिवादन किया | इस मौके पर नगर मंत्री सुधांशु रंजन मिश्रा ने आशा व्यक्त किया कि नव नियुक्त प्राचार्य के कार्यकाल में विद्यालय की शिक्षा नीति में सुधार होगा | इस मौके पर जिला संयोजक शिवम पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का हमेशा से कार्य रहा है कि ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों तक पहुंच कर छात्रों में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवम राष्ट्रवाद की भावना को जागृत किया जाए | इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, जिला संयोजक शिवम पांडेय , जिला सह संयोजक अर्पित मिश्रा , नगर मंत्री सुधांशु रंजन मिश्रा , तहसील प्रमुख चंदन सिंह , आशीष राय , शोभित मिश्रा, आलोक , प्रियंका , सानिया , दीपेश जैन , प्रवीण पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ